स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है – प्रभात जायसवाल

स्वच्छ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है – प्रभात जायसवाल

सिद्धार्थनगर नगर पंचायत बिस्कोहर सीमान्तर्गत वार्ड नं0 12 परशुरामनगर में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात जायसवाल की अध्यक्षता में लोकहितम संस्थान के द्वारा बच्चो के बीच में स्वछता जागरूक अभियान चलाया गया, इस दौरान लोकहिमत की सदस्य आस्था जायसवाल नें बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें स्वच्छ रहने के लिए जगरूक किया उन्हें हैंडवास करने के सही तरीके सिखाये, दांत और नाख़ून को साफ करने के बारे में जागरूकत किया, हैंडवास ना करने से होने वाली विमारियों से बच्चों को विशेष रूप से समझाया, अपने बैग में सही तरिके से किताब रखना उसकी हिफाजत करना सिखाया, साथ ही बच्चे को अपने कपड़े,क्लास रूम, स्कूल प्रांगण की भी सफाई को सिखाया गया, साथ ही आने वाले 2 अक्टूबर को गांधी जी के आदर्श वाक्य स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण स्वक्षता है को ध्यान में रखते हुए बच्चो को महात्मा गाँधी जी स्वछता के प्रति विचारों को बताया गया
तथा गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जी जयंती के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम का अग्रिम रूपरेखा तैयार किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत गुप्ता नें कहाँ लोकहितम संस्था का यह प्रयास सरहनीय है इससे बच्चे जागरूक होंगे और हम सब स्कूल में बच्चों को स्वछता के बारे में पढ़ाते है, लेकिन इस तरह आयोजन कर बच्चों को सीखना जिससे बच्चे जागरूक भी होंगे और आने वाले दिन में इसका असर भी दिखेगा
इस दौरान सहायक अध्यापिका अंजली गुप्ता जी ने बच्चो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। प्रभात जायसवाल ने बच्चो को स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए कहा कि देश मे बड़ी सकारात्मक परिवर्तन के लिए हमे शुरुवात स्वयं से करना होगा,हमारे छोटे-छोटे प्रयास देश को परम वैभव तक पहुंचा सकते हैं। संस्था के सदस्य अंकित सिंह ने बच्चो को स्वच्छता के नियमो को बताते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। अंत मे बच्चो के बीच मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles