15 जनवरी 2024 तक गांव गांव में आरएसएस और उनके अनुशांगिक संगठनों द्वारा चलाया जायेगा जनसंपर्क अभियान।
बांसी-सिद्धार्थनगर । 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में संपन्न होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आरएसएस और उनके अनुशांगिक संगठनों का जनसंपर्क वृहद स्तर पर चल रहा है। जिसमें बासी जिले से 95 न्याय पंचायत व 06 नगरीय टीम बना कर कर 101 टीम का गठन किया गया है। बासी जिले के अंतर्गत तीन तहसील क्रमशः बासी, itwa व dumiraganj तहसील आते हैं जिनमे 780 ग्राम पंचायतों से लगभग 500 सदस्य बन गए हैं । एक टीम मे 15 -15 कार्यकर्ता बने हैं । लगभग 1500 कार्यकर्ता काम करते हुए घर घर सम्पर्क कर रहे हैं।
उपरोक्त की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रत्युष अमर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है। विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक कार्यकर्ताओं का गांव गांव में महा सम्पर्क अभियान चलेगी। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चयनित मठ, मंदिरों के रख रखाव की व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को gaw के चिन्हित मंदिरों पर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जायगा। इस अवसर पर जिला संयोजक रंजीत सिंह, हिन्दू जागरण मंच सिद्धार्थ नगर के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र द्विवेदी, विश्व हिन्दू परिषद के सह संयोजक अभिषेक पांडेय सहित विश्व हिन्दू परिषद के तमाम कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।