75वां गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ बैठक

सिद्धार्थनगर 20 जनवरी 2024/75वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को परम्परागत एवं सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए गत दिवस दिनांक 19 जनवरी 2024 की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बैठक में बताया कि प्रातः 8ः30 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों के कार्यालयों पर कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर झण्डा रोहण़ अभिवादन और राष्ट्र गायन के साथ गणतन्त्र दिवस के संबध में विस्तृत चर्चा की जायेगी। प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे समस्त शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय, जिसमें राष्ट्रगान, सामूहिक गान सम्मिलित हो। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास एवं देश भक्तों के प्रेरक प्रसंग बताये जाये। इस के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे। अपरान्ह 2ः30 बजे एन0सी0सी0 स्काउटों एवं गाइड तथा पी0आर0डी0 व होमगार्ड के जवानों का सम्मिलित रूट मार्च किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड होगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व शहीदो की पत्नी को को आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने नगर क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति की साफ-सफाई कराये। एक दिन पूर्व सभी सरकारी भवनों में साफ-सफाई, सजावट/लाइटिंग आदि कराने का निर्देश दिया। खादी के झण्डों का प्रयोग किया जाये। प्लाटिक के झण्डे किसी भी दशा में प्रयोग न किये जाये।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles