सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय पोषण समिति/जिला कन्वर्जेसन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने डीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ./सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन कराये। गर्भवती महिलाओ को समय से पोषाहार उपलब्ध कराये तथा बच्चों में पुष्टाहार का वितरण कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पोषण ट्रैकर पर आधार सीडिंग तथा सभी सूचनाओं को अपलोड कराने का निर्देश दिया तथा पंजीकृत बच्चो का शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया। कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर पोषित बच्चो की श्रेणी में लाने हेतु तथा अति कुपोषित बच्चों तथा गम्भीर बीमार बच्चो को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। जिलाधिकारी ने सास बहू सम्मेलन की प्रोत्साहन धनराशि को समय से उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर सूचना अपलोड करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पौष्टिक आहार बने। विकास खण्ड लोटन में गोदभराई का प्रतिशत कम पाया गया इसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।सीडीपीओ उसका बाजार द्वारा सही जानकारी न देने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 10 बजे से 02 बजे तक खुले। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभी केन्द्रो पर हाटकुक्ड बन रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सीडीपीओ निकट हास्पिटल का कुपोषित बच्चो की जांच कराये। बच्चो को 14 दिन तक भर्ती कराकर माताओं को समय से भोजन देने की जानकारी दे। कुपोषित बच्चो के परिजन को समझा कर उन्हें सही पोषक आहार देकर पोषित बच्चो की श्रेणी में लाया जा सकता है। 01 जनवरी 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बर्तन एवं दरी क्रय करने का निर्देश दिया। सभी सीडीपीओ 06-07 आंगनबाड़ी केन्द्रो को चिन्हित कर उसकी सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0 व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।