पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, तिलहन मेला का आयोजन

: सिद्धार्थनगर पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस, तिलहन मेला का आयोजन अम्बेडकर सभागार में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगण को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
किसान सम्मान दिवस, तिलहन मेला केे अवसर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी का लाइव प्रसारण उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं किसानो द्वारा देखा गया। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया। मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा युवाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वह अपने घर पर रहकर अपनी आय को बढ़ा सके। किसानो को खेती करने के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराकर उन्नतशील खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि उपकरण, बीज आदि पर सब्सिडी देकर किसानों की आय दोगुना करने का कार्य कर रही है। अन्नदाता किसानो द्वारा कड़ी मेहनत कर फसल तैयार करते है। अन्नदाता किसानो को बधाई दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व0 चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानो के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया गया। जिसके कारण उनके जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। किसान हमेशा नया प्रयोग करता है जिससे अच्छा लाभ प्राप्त होता है। वैज्ञानिक विधि से खेती करके विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। प्रसल प्रबन्धन कर एक फसल एक उत्पादन के स्थान पर द्विफसली उत्पादन कर सकते है। जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी में केला आदि में अच्छी पैदावार करने वाले किसान, मछली पालन में अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थी, पशु पालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन में अच्छा कार्य करने वाले किसान, गन्ना उत्पादन में अच्छी पैदावार करने वाले किसान कुल 32 किसानो को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवनलाल, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, तथा अन्य अधिकारी व किसान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles