सीडीओ की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर कार्यस्थल पर लैगिंग उत्पीड़न के संबध में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि महिलाओ के साथ अच्छा व्यवहार करे। सभी विभागो में महिलाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था हो। विभागाध्यक्ष महिलाओ की आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्था कराये। महिलाओ के कार्य स्थल पर लैगिग उत्पीड़न न हो। सभी विभागो में महिलाओ का लैगिग उत्पीड़क के संबध में समिति का गठन किया गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जाकनारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला , कार्यस्थल पर लैगिंग उत्पीड़न का परिवाद, घटना की तारीख से तीन माह की अवधि के भीतर श्रृखंलाबद्ध घटनाओ की दशा में अंतिम घटना की तारीख से तीन माह के भीतर, लिखित मे, आंतरिक समिति को, यदि समिति गठित नही है तो स्थानीय समिति को कर सकेगी। परन्तु जहां ऐसा परिवाद लिखित में नही किया जा सकता है वहां यथास्थिति आंतरिक समिति का पीठासीन अधिकारी या कोई सदस्य या स्थानीय समिति का अध्यक्ष यार कोई सदस्य, महिला को लिखित में परिवाद करने के लिए सुझाव देगे। जांच लम्बित रहने पर व्यथित महिला द्वारा किए गए लिखित अनुरोध पर यथास्थिति आंतरिक समिति या स्थानीय समिति नियोजक को सिफारिश करेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, बांसी कुणाल, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जय प्रकाश गुप्ता जिला समन्वयक मानव सेवा संस्थान, सुनीता कुमारी काउंसलर कम केस वर्कर मानव सेवा संस्थान तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles