सिद्धार्थनगर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने यातायात नियमों की जानकारी जनता को कैम्प लगाकर दिये जाने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के वाहनो के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश दिया गया। बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। सभी वाहनों पर विशेष रूप से ट्राली पर रेडियम जरूर लगवा दे। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यतः सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है। ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीं चलनी चाहिए। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने सड़को पर सफेद पट्टी और स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाये, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने चिन्हित ब्लैक स्पाट वाले स्थलों का टीम गठित कर निरीक्षण कर वहां पर संकेत बोर्ड आदि लगवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण एवं सड़क के किनारे/ढाबो के किनारे भारी वाहन हटवाने का निर्देश दिया। एन.एच. से लिंक रोड पर संकेताक बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया। एआरएम रोडवेज को बस चालको के हेल्थ परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया बचे हुए चालको का हेल्थ परीक्षण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चल रहा है जिसे सही ढंग से पूर्ण कराये। यातायात इंसपेक्टर द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर 2023 में 26 सड़क दुर्घटना हुई है। जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी की सयुंक्त टीम बनाकर ई-रिक्शा चलाने हेतु रूट निर्धारण करे इसके साथ-साथ खड़ा करने के लिए स्थल चिन्हित कर दे कही भी इधर-उधन खड़ा न होने दे। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ई-रिक्शा न चलाये।इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षण सोमारू प्रधान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कपिलवस्तु, उसका बाजार तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles