जनपदीय स्काउट-गाइड रैली 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल

सिद्धार्थनगर अंतर्गत माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा में 23 वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ। इस दौरान दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् स्काउट का रिबन तथा टोपी पहनाकर तथा बच्चों द्वारा सलामी देते हुए मंच तक हमारा स्वागत-अभिनंदन किया गया।
रमाकांत द्विवेदी जी प्रधानाचार्य माताप्रसाद इटवा, विक्रम प्रसाद यादव जी प्रधानचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, गोपेश्वर चौबे जी प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज उसका, विजय वर्मा जी प्रधानाचार्य बढ़नी, इरशाद अहमद जी प्रधानाचार्य औदही कला, डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी जी से. नि. प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरातगढ, दयाशंकर यादव जी प्रधानाचार्य जीआईसी नौगढ़ व प्रभारी डीआईओएस, बृजेश द्विवेदी जी प्रधानाचार्य जोगिया, अंजू मिश्रा जी प्रधानाचार्या खेतान इंटर कॉलेज शोहरतगढ, रामबिलास यादव जी जिलास्काउट कमिश्नर सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर एवम् मंडलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मण्डल बस्ती एवं स्काउट से जुड़े सभी बच्चों की उपस्थिति रही।

Previous articleसिद्धार्थनगर राज्य विधिक सेवा सिद्धार्थनगर के निदेशक संजय कुमार आमिर के आदेश के अनुसार आज जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा सिद्धार्थनगर का मासिक निरीक्षण किया गया। पत्रिका एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया और बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही जिला जेल में स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया और बंदियों से संबंध के बारे में पूछताछ की गई, जिस संबंध में बंदियों से पूछा गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उक्ताशय में निरुद्ध बंदिगनों को जेल नियमावली के बारे में बताया गया, जिला करागार सिद्धार्थनगर में स्थापित लीगल एड छात्रों के संबंध में भी जानकारी दी गई। मुलाकात के संबंध में जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान अभिषेक चौधरी सचिव जिला कारागार, राजेश कुमार पैंडे जेलर, श्रीमती ज्वाइंट बर्नवाल डिप्टी जेलर, प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर एवं जिला कारागार सिद्घार्थनगर के स्टाफगन और जेल पी0एल0वी0 उपस्थित रहे। कार्य की जानकारी श्री ब्रिजेश कुमार-द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकाली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।
Next articleमुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट मे हुई सम्पन्न

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles