आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/रोल आब्जर्बर अखिलेश सिंह एवं आई.जी. बस्ती मण्डल बस्ती आर.के.भारद्वाज, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ मतदाता पंजीकरण केन्द्र, बांसी का निरीक्षण किया गया

सिद्धार्थनगर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/रोल आब्जर्बर अखिलेश सिंह एवं आई.जी. बस्ती मण्डल बस्ती आर.के.भारद्वाज, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ मतदाता पंजीकरण केन्द्र, बांसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्म-6, फार्म-7 का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आफ लाइन फार्म प्राप्त हुए फार्म को भी देखा गया।
इसके पश्चात विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबध में आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/रोल आब्जर्बर श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता एवं आई.जी. बस्ती मण्डल बस्ती आर.के.भारद्वाज, जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति में बांसी तहसील सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/रोल आब्जर्बर अखिलेश सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या का अद्यतन विवरण की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही फार्म-6, 7, 8 के निस्तारण की समीक्षा की गयी। विधानसभा वार जेन्डर रेसियों एवं ई0पी0 रेसियों के बारे में जाकनारी प्राप्त की गयी तथा उसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। तहसीलवार प्राप्त शिकायतो एवं उसके निस्तारण की समीक्षा की गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती/रोल आब्जर्बर श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया कि किसी भी मतदाता का नाम एक ही जगह होना चाहिए। मृतक मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही होना चाहिए।
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने 80 वर्ष की आयु से ऊपर के मतदाता का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। आयोग द्वारा दिये गये निर्देश को अवश्य पढ़ ले तथा आयोग के निर्देशानुसार कार्य करे। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद का ईपिक रेसियो एवं जेन्डर रेसियो है बूथो का ईपिक रेसियो एवं जेन्डर रेसियो उससे कम नही होना चाहिए। लेखपाल, सुपरवाइजर को लगाकर लक्ष्य को पूर्ण कराये। विधानसभा क्षेत्र 302-शोहरतगढ़ में 296 मतदान केन्द्र तथा 410 मतदेय स्थल, 303-कपिलवस्तु में 352 मतदान केन्द्र तथा 501 मतदेय स्थल, 303-बांसी में 317 मतदान केन्द्र तथा 411 मतदेय स्थल, 304-इटवा में 306 मतदान केन्द्र तथा 405 मतदेय स्थल तथा 305-डुमरियागंज में 333 मतदान केन्द्र तथा 451 मतदेय स्थल बनाये गये है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी बांसी कुनाल, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज परवेन्द्र, समस्त तहसीलदार, तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थ्सित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles