सिद्धार्थनगर-उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम आज सिद्धार्थनगर जिले में आईं। उन्होंने शोहरतगढ़ विधानसभा के बढ़नी में आयोजित पिछड़ा,दलित, अल्पसंख्यक महासभा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राज्य मंत्री ने यहां विधायकों, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की जिसमें जिले के आला अधिकारी शामिल हुए। राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम दलित अल्पसंख्यक महासभा कार्यक्रम में जुटी भीड़ से काफी खुश दिखीं और इन्होंने दलित और मुस्लिम लाभार्थियों को कंबल भी दिए। बाद में मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा से सबके विकास की बात करती है वह जहां सवर्णों का ख्याल करती है तो वहीं दलित अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी काफी खुश हैं और उन्हें भी सारी सुविधाएं अन्य लोगों के तरह ही दी जा रही हैं उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के लोग ऊंचनींच की राजनीति करते हैं लेकिन भाजपा सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है। विजयलक्ष्मी गौतम ने महिला भागीदारी को लेकर कहा कि भाजपा में पहले से 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया है हर वह महिला जो राजनीति में आना चाहती है भारतीय जनता पार्टी में उसका स्वागत है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महिला की भागीदारी को और सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई भी यादव कार्ड नहीं खेला है बल्कि ऐसा हर जाति हर वर्ग की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है उन्होंने कहा कि आज केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में विकास के गंगा बह रही है।