सिद्धार्थनगर मंत्री, नगर विकास एवं ऊर्जा, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा की गयी समीक्षा बैठक के उपरान्त की गयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा की गयी समीक्षा बैठक के उपरान्त की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी चाही गयी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 एस0वी0एस0 रंगाराव को जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्रों में जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी हेतु पम्पसेट की व्यवस्था जल निकासी हेतु की गयी थी वर्तमान में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र मंें पात्र लाभार्थियों को आवास दिया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल की पैदावार अच्छी हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वी किस्त किसानों के खाते में भेज दी गयी है। लगभग 16 हजार नये किसानो को किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। मत्स्य योजनान्तर्गत 70 हें0पट्टा का लक्ष्य के सापेक्ष 68 हें0 पट्टा कर लिया गया है। जनपद में 1600 निराश्रित गौवंश को गौशाला में संरक्षित किया गया है। पशुओ का नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु गर्भवती महिलाओ/बच्चो का नियमित टीकाकरण कराये। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद 550 किमी0 सड़को को गड्ढा मुक्त कराया गया है। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने 05 वर्ष से ज्यादा के सड़के हेतु डिमाड लेटर भेजने का निेर्दश दिया। अक्षीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि रिवैम्प योजनान्तर्गत जर्जर तार एवं पोल को बदलने का काम कराया जा रहा है। सदस्य (न्यायिक)राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भी विद्युत व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। सिचांई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य पूर्ण हो गये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना को कोई भी केस नही है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जनरेटर नही होने पर पत्र लिखने का निर्देश दिया। सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ए.के.झा,, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड आर0के0सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात सदस्य (न्यायिक)राजस्व परिषद उ0प्र0 श्री एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार के साथ जिला अस्पताल में बने रैन बसेरा एवं जिला अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया।