ठंड से परेशान मवेशी हो रही मौत

ठंड से परेशान मवेशी हो रही मौत

रिपोर्ट.. बृजेश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर… इटवा नगर पंचायत पेडारी गौशाले की स्थिति बदहाल दिखाई देती नजर आ रही है लगातार सरकार ऐसे मवेशियों के व्यवस्था के लिए लाखों रूपये खर्च हो रहे हैं लेकिन यहाँ की स्थिति दयनीय दिखाई देती नजर आ रही है जहाँ एक तरफ शरद भरी ठंड है लोगों को घर से निकलने के लिए सोचना पड़ता है तो दूसरी तरफ गौशाले मे मवेशियों की ठंड की कोई व्यवस्था दिखाई देती नजर नहीं आ रही है वहीं ठंड के कारण एक मवेशी मर चुकी है तो दूसरी तरफ दो मवेशी मरने के कगार पर है जब इसके बारे मे गौ सेवक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक मर चुकी है दो मरने के कगार पर है वहीं सुपरवाइजर अपनी कमी को छुपाने के लिए बताया कि सभी मवेशियों के ऊपर ठंड से बचाव के लिए टाट बोरे को ऊपर से डाला गया है लेकिन किसी भी मवेशी के ऊपर नहीं है जो विजुअल मे स्पष्ट तरीके से दिखाई दे रहा है जहाँ ठंड से कपांती जीवन अस्त व्यस्त है फिर मवेशियों की स्थिति क्या होगी जहाँ मवेशियों के ऊपर ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है सरकार लाख कोशिश कर रही है लेकिन नगर पंचायत के रहनुमा लोग इतने बेखबर है कि इन अनबोलताओं की व्यवस्था करने मे नाकाम दिखाई देते नजर आ रहा है चाहे नगर पंचायत के चेयरमैन हो या फिर अधिशासी अधिकारी इन मवेशियों के तरफ शायद किसी मेहरबान लोगों को देखने तक फुरसत नहीं मिल पाती नतीजतन मवेशियों की मौत है जो मरती नजर आ रही है जब व्यवस्था बदहाल है कड़ाके की ठंड पड़ रही है पछुआ हवा व शरद भरी ठंडक है फिर भी ऐसे मवेशियों के ऊपर डालने की कोई व्यवस्था नहीं जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Skip to toolbar