*श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना(प्राण प्रतिष्ठा) व मन्दिर उद्घाटन के सम्बन्ध में रुट डायवर्जन जनपद सिद्धार्थनगर ।*
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन,गोरखपुर के आदेशानुसार के क्रम में दिनांक 22.01.2024 को प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि,तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या मे श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद सिद्धार्थनगर से जनपद अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी राष्ट्रीय/प्रादेशिक राजमार्ग पर दिनांकः-20.01.2024 को समय 16.00 बजे से दिनांकः-23.01.2024 तक जनपद अयोध्या के निवासियों / प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारक महानुभावों / आकस्मिक/ मेडिकल वाहनों के अतिरिक्त जनपद अयोध्या को जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप प्रतिबन्धित रहेगा ।
*उक्त के सम्बन्ध में जनपद सिद्धार्थनगर में वाहनों का रुट डायर्वजन निम्न प्रकार रहेगा -*
01.जनपद गोरखपुर,खलीलाबाद,बखिरा की तरफ से आने वाले बड़े व चारपहिया वाहन जो अयोध्या,लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन खेसरहा ,माधव तिराहा, बाँसी पुलिस बूथ तिराहा, पथरा बाजार ,वैदौला तिराहा ( डुमरियागंज ), बेवा तिराहा से उतरौला, बलरामपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेगें ।
02- महराजगंज,धानी,उसका,मोहाना,शोहरतगढ़,नौगढ़ की तरफ से आने वाले बड़े व चारपहिया वाहन जो अयोध्या,लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन बाँसी पुलिस बूथ तिराहा, पथरा बाजार ,वैदौला तिराहा ( डुमरियागंज ), बेवा तिराहा से उतरौला, बलरामपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेगें ।
03-नेपाल,लोटन,मोहाना,नौगढ की तरफ से आने वाले बडे व चार पहिया वाहन जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते है, ऐसे वाहन सनई तिराहा,बाँसी पुलिस बूथ तिराहा,पथरा बाजार, वैदौला तिराहा (डुमरियागंज) बेवा तिराहा से उतरौला, बलरामपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेंगे ।
04-शोहरतगढ, चिल्हिया की तरफ से आने वाले बडे व चारपहिया वाहन जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते है, ऐसे वाहन सनई तिराहा, बाँसी पुलिस बूथ तिराहा, पथरा बाजार, वैदौला तिराहा (डुमरियागंज), बेवा तिराहा से उतरौला बलरामपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेगें ।
05- बढ़नी,इटवा,डुमरियागंज की तरफ से जाने वाले बड़े व चारपहिया वाहन जो अयोध्या,लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं,ऐसे वाहन बेवा तिराहा से उतरौला, बलरामपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जायेगें ।
06-लखनऊ,अयोध्या,बलरामपुर,उतरौला की तरफ से आने वाले बड़े व चारपहिया वाहन जो बखिरा,खलीलाबाद,गोरखपुर की तरफ जाना चाहते हैं, ऐसे वाहन बेवा तिराहा,पथरा बाजार,बांसी पुलिस बूथ तिराहा से खेसरहा होते हुये अपने गंतव्य स्थल को जायेंगे ।
07- लखनऊ,अयोध्या,बलरामपुर,उतरौला की तरफ से आने वाले बड़े व चारपहिया वाहन जो धानी,महराजगंज की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे वाहन बेवा तिराहा,पथरा बाजार,रानीगंज तिराहा (बांसी),जोगिया,पकड़ी,उसका होते हुये अपने गंतव्य स्थल को जायेंगे ।