सिद्धार्थनगर 20 जनवरी 2024/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल आफिसर के साथ लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग मतदेय स्थलो का निरीक्षण कर ले। बूथो पर पीने के पानी की व्यवस्था, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, बरामदा, मतदेय स्थल पर बाउन्ड्री वाल, बूथ संख्या अंकित है या नही, इन्टरनेट कनेक्टिविटी, तथा मतदेय स्थत भवन की स्थिति आदि के बारे में निरीक्षण कर ले। जो भी कमियां है उन्हे समय से ठीक करा ले। इसके अलावा बूथ तक जाने के लिए सड़क ठीक होनी चाहिए इसको भी देख ले। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि आप लोग निरीक्षण समय से सभी कमियों को ठीक कराना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, डुमरियागंज प्रवेन्द्र कुमार, बांसी कुणाल, इटवा कर्मेन्द्र कुमार, शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव, अपर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, नोडल ऑफिसर आदि उपस्थित थे।