सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल मैदान में आयोजित किया गया।

सिद्धार्थनगर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर दिनांकः 23 जनवरी, 2024 को जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल मैदान में आयोजित किया गया।
सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम के प्रारम्भ में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित किया गया। मानव श्रृंखला का निर्माण हाईडिल (बेलहिया) तिराहे से जिला जेल, जिला अस्पताल होते हुए साड़ी तिराहे तक किया गया तथा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर के मैदान में स्थापित मंच से जिलाधिकारी महोदय, श्री पवन अग्रवाल द्वारा मानव श्रृंखला में उपस्थित लगभग तीन हजार बच्चों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए निर्देशित किया गया कि निर्धारित आयु सीमा प्राप्त होने पर वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें तथा वाहन संचालित करते समय हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
उक्त कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, यात्री कर अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, सम्भागीय निरीक्षक, प्राविधिक बृजेश कुमार, के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य /अध्यापक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles