विधायक ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की अनियमितताओं का खेल ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा।पूरा विभाग पैसों के बंदरबाँट में व्यस्त है। लापरवाही का इससे बड़ा नमूना क्या होगा जब मेरी ग़ैरमौजूदगी में बिना मेरे संज्ञान के ही निर्माण कार्यों का शिलापट्ट स्थापित कर दिया जाता है।
अभी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत” जनपद सिद्धार्थनगर में बढ़नी रेलवे फीडर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य” का लम्बाई 1.500 किमी कुल लागत 569.36 लाख के संदर्भ में 25 जनवरी 2024 को ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र के माध्यम से इस पूरे प्रकरण के लिए स्वतंत्र टीम गठित कर इस मामले की जाँच कराने को कहा है। साथ ही किसी भी ठेकेदार को किसी तरह का अग्रिम भुगतान न करने को भी हमने पत्र के माध्यम से कहा है। वहीं आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को दूसरी ओर आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे कई योजनाओं में विभाग के पैसों का हो रहे बंदरबाँट को देखा जिसका विवरण इस प्रकार है।
नाबार्ड-28 योजनान्तर्गत “झकहिया कठेला मधवापुर कला रतन मार्ग के किमी. -6 से चयनपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य” का
कुल लम्बाई 1.400 किमी, कुल लागत 143.32 लाख रुपये।।
राज्य योजना (सामान) अनुदान सं.-57 योजनान्तर्गत ‘जनपद सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज देबरुआ मार्ग राज्य मार्ग सं.-75) के किमी-37 में स्थित बिगौवा नाले पर 4 गुणे 6 मी. स्पान की आर.सी.सी. बाक्स लघु सेतु का निर्माण कार्य का
लम्बाई:- 0.050, कुल लागत 208.83 लाख

राज्य योजना (सामान) अनुदान सं.-57 योजनान्तर्गत ‘जनपद सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज देबरूआ मार्ग (राज्य मार्ग सं.-75) के किमी.-38 में स्थित विगीवा नाले पर 4 गुणे 6 मी. स्पान की आर.सी.सी. बाक्स लघु सेतु का निर्माण कार्य’ का
लम्बाई:- 0.050, कुल लागत 207.40 लाख का निर्माण कार्य केवल फाईलों में हुआ है और उसका शिलापट्ट लगा दिया गया है। इन तमाम जगहों का दौरा के क्रम में देखा कि किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है। करीब 5 करोड़ से भी ज़्यादा पैसों का बंदरबाँट लोक निर्माण विभाग द्वारा ज़िले में किया जा रहा है। मैं लगातार इसके लिए आवाज़ उठाता रहा हूँ और इस बार भी मैं इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ संबंधित सभी उच्च अधिकारियों को करूंगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार के जीरों टॉलरेंस की नीति का बाधक बन रहे ऐसे विभागों के खिलाफ मेरी आवाज़ लगातार बुलंद रहेग

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Skip to toolbar