एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के पात्र दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन

: सिद्धार्थनगर जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि एडिप योजना के अन्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के पात्र दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर एलिम्को कानपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0कार्ड, जारी किये जाने एवं सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), यू0डी0आई0डी0कार्ड, आय प्रमाण पत्र (जिनकी सभी स्रोतो से मासिक आय रू0-22500/-प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीय संासद (एमपी)/माननीय विधायक (एमएलए) एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदुत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है) आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बी0पी0एल0 कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स एवं दिव्यांगता प्रदर्शित फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण तहसीलवार निम्नलिखित तिथियों में करायेंगे।
नोट-1-लाभार्थी ने 3 वर्षो के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो। (मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/स्मार्ट फोन को छोड़कर, जिसे 5 वर्षो के दौरान प्राप्त न किया हो)
2-लाभार्थी अपने आधार संख्या/यू0डी0आई0डी0 कार्ड संख्या/मोबाइल संख्या/नाम आदि में किसी एक द्वारा arjun portal पर (https://adip.disabilityaffairs.gov.in) “Check Covered Beneficiaries” लाभान्वित लाभार्थी टेब पर पूर्व में प्राप्त उपकरणों का विवर देख कर चिन्हांकन के लिए आये।
उक्त आशय की जानकारी जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी संदीप मौर्य दे
द्वारा दिया गया वेटलैंड एक विशिष्ट प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र और जैव विविधता का महत्वपूर्ण अंग है। भूमि या जल क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रजातियो व वनस्पतियों की प्रचुरता होने से वेटलैंड समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र है ।यह ताल, झील ,पोखर ,जलाशय, दलदल आदि के रूप में जाना जाता है ।हम सभी को वेटलैंडस व पक्षियों का संरक्षण एवं संवर्धन करने का वैज्ञानिक प्रयास करना चाहिए। उक्त विचार सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सिद्धार्थनगर द्वारा मझौली सागर तट पर विश्व वेटलैण्ड दिवस व वर्ल्ड फेस्टिवल अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री पवन अग्रवाल जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने अपने संबोधन में व्यक्त किया। अध्यक्षीय संबोधन में श्री जयेद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मझौली सागर में तमाम प्रकार के प्रवासी पक्षी आते हैं। उनकी सुरक्षा व इस वेटलैंड भूमि का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। क्योंकि वेटलैंड्स भूमि व जलाशयों में पक्षियों के लिए प्रचुर खाद्य पदार्थ प्राप्त होने से वेटलैंड का संवर्धन आवश्यक है । श्री पुष्प कुमार के. प्रभागीय निदेशक ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया।उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच बर्ड फेस्टिवल व वेटलैंड्स पर भाषण, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में आर ढींगरा, कमांडेंट एसएसबी, नितेश पांडे विधायक प्रतिनिधि, डॉ जीवन लाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,सतीश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी अमरनाथ सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़, सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा, शिवकुमार गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी ,इलियास अहमद क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा, पंकज त्रिपाठी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति ,हिमाचल सिंह जेआरएफ ,डिप्टी रेंजर ओंकार नाथ बरुण,फॉरेस्टर जगदीश प्रसाद, निखिल कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र, फॉरेस्ट गार्ड महेश कुमार तथा सहायक मोहम्मद वारिस ,सुजीत कुमार सिंह समेत तमाम लोग व नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles