मदरसा बोर्ड के संबंध मे डीएम ने किया बैठक

बृजेशपाण्डेय

मदरसा बोर्ड परीक्षा के संबंध मे प्रधानाचार्यों के साथ डीएम ने किया बैठक

सिद्धार्थ नगर  मदरसा बोर्ड परीक्षा के संबध में प्रधानाचार्यो के साथ जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा दिनांक 13 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित की जायेगी। जनपद में मदरसा बोर्ड की परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के लिए 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र थैले में स्वयं प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार परीक्षा केेन्द्र व्यवस्थापक आन्तरिक निरीक्षा दस्ते का गठन कर ले। परीक्षा केन्द्र पर आधा घन्टा देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा के दौरान मोबाइन फोन पूर्णतया बर्जित रहेगा। प्रश्न पत्र के लिफाफों को किसी एक निश्चित परीक्षा भवन में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व खोला जायेगा। यदि परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र खो गया है तो केन्द्र व्यवस्थापक अनुक्रमांक सूची में उसका परीक्षार्थित्व सुनिश्चित कर परीक्षार्थी से लिखित अनुबन्ध पत्र प्राप्त कर उसे एक प्रश्न पत्र या अधिकतम एक विषय में परीक्षा देने हेतु प्रतिबन्धित प्रवेश दे दे। 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य संबधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles