डीएमने महरिया गौशाला का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा आदर्श गौशाला महरिया का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा गौशाला में चारा भूसा आदि को देखा गया। 184 गौवंश संरक्षित है 12 केयर टेकर है। जिलाधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया। गौवंश को समय-समय पर पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर टीके आदि लगाये जाये। इनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। पशुओ को चारा एव दाना आदि के रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दाना एवं चारा का अनुपात मानक के अनुरूप रखते हुए गौवंश को खिलाया जाये। गौवंश की सुरक्षा एवं उनकी देखरेख में किसी प्रकार की हीलाहवाली नही होनी चाहिए। समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किये जाने का कार्य शुरू किया गया है। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने समूह की महिलाओ से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किये जाने के संबध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग ठीक ढंग से कार्य करे। जिला प्रशासन द्वारा आप सभी लोगो को और भी सुविधायें जो दी जा सकती है उसे हम प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायेगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार नौगढ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles