लोकसभा सामान्य निर्वाचन कराये जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कंपोजिट विद्यालय रेहरा मे मतदाता पर्ची का वितरण किये

सिद्धार्थनगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कंपोजिट विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय, रेहरा मे मतदाता पर्ची वितरण का शुभारंभ किया तथा स्कूली बच्चो की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, नौगढ़ को निर्देश दिया कि बच्चो की टोली बनाकर घर-घर जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करे तथा साथ में शिक्षक भी अवश्य जाये। इसके साथ-साथ 25 मई 2024 को मोहल्ले में घर-घर जाकर लोगो को अवश्य प्रेरित करेगे। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करेगे। घर-घर जाकर सुनिश्चित कि कोई भी मतदाता छूटने न पाये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि कन्ट्रोल रूम से मतदाता पर्ची वितरण के बारे में सुनिश्चित करा ले। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Skip to toolbar