पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने की दशा मे नाराजगी.. विनय वर्मा

शोहरतगढ़

पिछले दिनों हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ढ़ेबरुआ के गड़रखा में अवैध खनन के दौरान हुई भयानक हादसा के बाद अकरा गाँव निवासी, मृतक ट्रॉली चालक मायाराम को इंसाफ़ के नाम पर प्रशासन और अधिकारियों की ग़ैरज़िम्मेदारी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था जिसके बाद इंसाफ़ की एक किरण पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 30 अप्रैल को निर्गत पत्र के माध्यम से जगी थी।
बावजूद इसके अभी तक इस पूरे प्रकरण में क़रीब 17 दिन बीत जाने के बावजूद भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर दोषी कौन है? मैं पुलिस कप्तान सिद्धार्थनगर से एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि इस प्रकरण में अगर किसी तरह की कोई कार्रवाई सुनिश्चित हुई है या इस दिशा में सकारात्मक जाँच प्रकिया चल रही है साथ ही आईजी साहब को उनके पत्र के जवाब में कोई पत्र निर्गत हुआ है तो कृपया पीड़ित परिवार, जनता व हम जन प्रतिनिधियों को इससे अवगत कराये। मैं अपने क्षेत्र की जनता के प्रति उत्तरदायी हूँ। आख़िर कार्रवाई प्रधान के उपर हो रही है?, या थानाध्यक्ष के उपर हो रही? या खनन अधिकारी के उपर हो रही है? या एसडीएम शोहरतगढ़ के उपर हो रही है? या फिर इसमे कोई दोषी ही नही है? इसकी पारदर्शिता से हमें अवगत करायें। आख़िर ऐसी कौन सी मजबूरी है जो घटना की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। मैं पुनः कहना चाहता हूँ कि उपरोक्त विषय को पुलिस कप्तान संज्ञान में लेकर किसी भी स्तर पर होने वाले जाँच से अवगत कराया जाये।

विनय वर्मा
विधायक
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र
सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश
दिनांक 18 मई 2024

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Skip to toolbar