लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 ,,लोकसभा क्षेत्र 60 डुमरियागंज के लिए मतदान दिवस 25 मई, 2024 पर वेबकास्टिंग व्यवस्था

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024
60 लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के लिए मतदान दिवस 25 मई, 2024 पर वेबकास्टिंग व्यवस्था

लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद सिद्धार्थनगर में स्थित पांचो विधान सभा में प्रत्येक विधान सभावार 4 एल.ई.डी. टीवी मानक के अनुसार स्थापित कराया गया है जिसमें प्रत्येक विधान सभा के वेबकास्टिंग हेतु चयनित बूथों का लाइव वेबकास्टिंग किया जायेगा। साथ ही वेबकास्टिंग के प्रत्येक तहसील में कन्ट्रोल रूम भी बना हुआ है, जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग की व्यवस्था हेतु 8 एल.ई.डी. टीवी के साथ एक-एक तकनीकी कार्मिक की तैनाती की गई है, जिससे वेबकास्टिंग दिनांक 24 एंव 25 मई, 2024 को जनपद के चयनित 1102 बूथों/मतदेय स्थल जिसमें विधान सभा शोहरतगढ में 410 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 210 मतदेय स्थल, विधान सभा कपिलवस्तु में 501 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 251 मतदेय स्थल, विधान सभा बांसी मे 411 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 213, विधान सभा इटवा में 405 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 202 एवं विधान सभा डुमरियागंज में 451 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 226 मतदेय स्थालों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव डेमो प्रस्तुत करेगा। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सभी संवेदनशील मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन कराया जायेगा। जिससे जनपद में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सकुशल निर्वाचन कराये जा सके।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Skip to toolbar