विकास कार्य़ो को लेकर डीएम ने किया बैठक

सिद्धार्थनगर

जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया कि जो कार्य चल रहे है उनका निरीक्षण करे तथा कार्यो को समय से पूर्ण कराये। जिन कार्यो को कराने हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है उन्हे शुरू कराने का निर्देश दिया। परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिया कि जो सोलर लाइटब् लगी है उनका सत्यापन कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गौशाला ंपर गोवंश के लिए पर्याप्त चारा भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। निराश्रित पशु सड़को पर न घूमने पाये उन्हे गोशाला में संरक्षित करायें तथा पशुओं का टीकाकरण कराया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेस समय से पहुॅचे जिससे मरीजो का किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी को जनपद में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर दुकानदारों द्वारा खाद की बिक्री किया जाये, कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कृषि रक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि रसायन एवं कीटनाशक दवाओं पर पारदर्शिता से कराने तथा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी को सीधे खाते में प्रेषित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलो में पेन्टिंग व अन्य कार्यो को कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय से अपने कार्यालय में उपस्थित  रहेगे तथा जनता की समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण कराना सुनिश्चित करेगे। बाढ़ संबधित समस्त तैयारियां समस से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना), महिला नसबन्दी, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी। 
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, उपकृषि निर्देशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, तथा समस्त संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles