हल्का लेखपाल पर घूस लेने का आरोप

हल्का लेखपाल वरासत के नाम पर 12 हजार देने के बाद 10 हजार की और कर रहा मांग।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बघमरवा गांव का मामला, आठ माह से वरासत के लिए भटक रहे लोग।

पीड़ितों ने एसडीएम से लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद जिम्मेदार फर्जी रिपोर्ट लगा कर रहे निस्तारण।

सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय हल्का लेखपाल को वरासत के नाम पर दस हजार रूपए देने के बाद भी दस हजार की और मांग कर रहा है।जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसडीएम डुमरियागंज से लेकर सीएम के पोर्टल पर आईजीआरएस शिकायत करने के बाद जिम्मेदारों के द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामले को निस्तारित कर दिया जाता है।बावजूद इसके पीड़ित पिछले आठ माह से वरासत के लिए तहसील का गणेश परिक्रम कर रहे है।
मामला डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के बघमरवा गांव का है।बघमरवा गांव निवासी करम अली पुत्र सलाहुद्दीन,रवि श्रीवास्तव पुत्र राधे किशुन व राकेश गुप्ता पुत्र सोमई ने 26 दिसम्बर 2023,15 फरवरी 2024 व 22 मार्च 2024 को लिखित शिकायत एसडीएम डुमरियागंज के साथ ही मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आईजीआरएस शिकायत कर लेखपाल पर 12 हजार देने के बाद भी वरासत न कर दस हजार और देने के बाद वरासत करने की मांग कर रहा है। उक्त लोगों ने बताया कि आईजीआरएस पर अब तक दस शिकायतें हम लोगों ने हल्का लेखपाल के खिलाफ दर्ज कराया मगर कानूनगो के साथ अन्य जिम्मेदार फर्जी रिपोर्ट लगा कर मामले का निस्तारण कर दे रहे है।बघमरवा गांव में तैनात हल्का लेखपाल प्रभाकांत मौर्या धारा 24 हो,य किसी का आय,जाति ,निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट बिना सुबिधा शुल्क के नही लगा रहे।हल्का लेखपाल के साथ कानूनगो भी बराबर सुबिधा शुल्क में हिस्सा लेते है,जिसके कारण बड़े ही आसानी से शिकायत पर फर्जी रिपोर्ट लगा दे रहे है।इतना ही नही इन लोगो का वरासत आज तक दस हजार देने के बाद भी नही किया गया।
लोगों ने गांव में तैनात भ्रष्ट लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ जांच कर जांच कर कार्रवाई के साथ ही वरासत करने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम डुमरियागंज डॉ.संजीव दीक्षित ने कहा कि हल्का लेखपाल के द्वारा अगर आठ माह से वरासत नही किया गया है,तो गंभीर मामला है,इसकी जाँच कराया जायेगा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles