बृजेश पाण्डेय
सिद्धार्थनगर मोहर्रम, कांवड़ यात्रा एवं श्रावण मेला को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी एवं जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए संभ्रान्त नागरिको/धर्मगुरूओ, उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों व जनपद स्तरीय अधिकारियों को मोहर्रम त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु समस्त थानाध्यक्षों द्वारा आयोजित की गयी पीस कमेटी की बैठकों में थानाध्यक्षों द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छोटी से छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। नगरपालिका/नगर पंचायत के अधि0अधिकारी सुनिश्चित कर ले कि साफ-सफाई, नालियो की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी साफ-सफाई कराना सुनिश्चित कर। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि मोहर्रम का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है उनका सकुशल निवर्हन करे। जिलाधिकारी ने समस्त एस0डी0एम0, क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु किसी भी प्रकार की कठिनाई नही आनी चाहिए। सभी हिन्दू व मुस्लिम भाई अमन और चैन से त्यौहार मनाये। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने अधि0अभि0 विद्युत को निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान जहां से जुलूस निकलना है उन मार्गो पर विद्युत तारो को ठीक करा ले। जाजिया की ऊचांई कम ही रखे जिससे कोई समस्या न हो। डी.जे. की आवाज मानक अनुसार ही रहे। कोई नयी परम्परा शुरू नही होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा चालू रहनी चाहिए। कोई नयी परम्परा शुरू न की जाये। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मांस के दुकानो को हटवा ले। कावड़ यात्रा हेतु जल भरने वाले स्थानो/नदियो के किनारे गोताखोर, नाव व पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। कावड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन रहेगा जिसका कड़ाई से पालन होगा।
पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उसको सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए हम किसी स्तर से कोई भी कमी नही रखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोहर्रम (कावड़ यात्रा तथा श्रावण मेला का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये। पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को पिछले पांच वर्ष पुराने त्योहार रजिस्टर चेक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के दूर-दराज से आये हुए संभ्रात नागरिकों एवं धर्मगुरूओं से अपील करते हुए कहा कि गलत प्रवृत्ति के लोगों को किनारा करके आपस में प्रेम भाव से त्यौहार मनाये। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ द्वारा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, एवं संभ्रान्त नागरिकों का आभार प्रकट किया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त थानाध्यक्ष, एवं संभ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।