सिद्धार्थनगर सी.एम.आई.एस. रू0 एक करोड़ से ऊपर की परियोजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने कार्यदायी संस्थाओ के संबधित अधिकारियो से जनपद में चल रहे निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यो को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि से संबधित किसी भी कार्यदायी संस्था का प्रकरण लम्बित चल रहा हो तो उसके निस्तारण के संबध में कार्यवाही संबधित उपजिलाधिकारी से मिलकर सुनिश्चित कराये।
सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के माध्यम से विद्युत कनेक्शन हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया एवं स्वयं मिलकर भी सम्पर्क कर ले जिससे समस्या का समाधान हो सके। सीएनडीएस विभाग के अधूरे कार्येा को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन भवनो का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हे हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया। पुलिस विभाग के आवास के बारे में संबधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस लाइन में कार्य चल रहा है। कठेला में थाना भवन का निर्माण हेतु यू0सी0 भेजी गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व जो कार्य हो रहे है जैसे पुलिया/सड़क निर्माण कार्य अधूरे न छोड़े। जिन विभागो का टेन्डर हो गया है शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराये। आवास विकास परिषद, सी.एन.डी.एस., यूपी सिडको, व अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओ के कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समस्त कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियन्ताओ को निर्देश दिया जो भी कार्य चल रहा है उसे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, अधिशासी अभियन्ता लोे0नि0वि0 (प्रा0ख0), इटवा खंड, बांसी खंड, तथा समस्त संबधित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियन्ता, अधिकारीगण उपस्थित थे।