सिद्धार्थनगर जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछले वर्ष के लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि पात्र व्यक्तियों का चयन कर ले। इस योजना से संबधित अधिकारी क्षेत्र में जाकर किसानो की समस्याओ का निराकरण कराये। जिला भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु जिलाधिकारी के स्तर से जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया कि प्रत्येक 02 माह में मेरी अध्यक्षता में बैठक होगी जिसमें संबधित विभागो द्वारा किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। अधिकारी पात्र व्यक्तियो का चयन करे। किसान गोष्ठी के माध्यम से भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया जाये। भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओ के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर लोगो को जागरूक करे। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 49 तालाब निर्माण का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है। वर्षा जल एवं असमतल भूमि के परिणामस्वरूप घटित होने वाले भू-क्षरण को रोकने के लिए तथा ग्रामीणो क्षेत्रों में बहड़, बंजर एवं जल भराव क्षेत्रो को सुधारने हेतु पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना प्रदेश में संचालित है।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी बीना तिवारी, लीड बैंक अधिकारी आर0के0सिन्हा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जीवन लाल व अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।