सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा तहसील डुमरियागंज के ग्राम पंचायत रठैना की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी को कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि माह के 07 तारीख से खाद्यान्न का वितरण शुरू होता है एक दुकान और अटैच है। आज खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा दोनों दुकानों की क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पॉस मशीन से वितरण व स्टाक का मिलान कराया गया जिसमें 08 कुन्तल गेंहू व 13 कुन्तल चावल अधिक मिला। जिलाधिकारी द्वारा कोटेदार को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक को दुकान पर ही रूकने का निर्देश दिया तथा एआरओ डुमरियागंज को पूरे स्टाक का स्टाक रजिस्टर से मिलान करके फोटो/वीडियो के साथ आज ही सही रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा गलत रिपोर्ट न प्रस्तुत किया जाये नही ंतो सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक, एआरओ डुमरियागंज के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।