जनपद में उर्वरक की कमी नहीं गोदामों पर उपलब्ध

सिद्धार्थनगर सहकारिता विभाग में रबी अभियान में फास्फेटिक उर्वरक डीएपी का लक्ष्य 6644 मेट्रिक टन एवं एनपीके का लक्ष्य 1056 है । नवंबर माह तक डीएपी का लक्ष्य 4933 मेट्रिक टन एवं एनपीके का लक्ष्य 792 मेट्रिक टन है, अब तक जनपद में फास्फेटिक उर्वरक डीएपी एवं एनपीके की उपलब्धता क्रमशः 4952 मेट्रिक टन एवं 1783 मेट्रिक टन है जिसमें से 115 बिक्री केंद्रों को 3495 मेट्रिक टन डीएपी एवं 1261 मेट्रिक टन एनपीके वितरण हेतु उपलब्ध कराया जा चुका है तथा बिक्री केंद्रों द्वारा 3235 मेट्रिक टन डीएपी एवं 1071 मेट्रिक टन एनपीके वितरण किया जा चुका है। अवशेष 260 मेट्रिक टन डीएपी एवं 190 मेट्रिक टन एनपीके बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध है जो लगातार वितरण कर रही हैं जनपद में समस्त बिक्री केंद्र नियमित रूप से खुल रही है तथा उर्वरक का वितरण कार्य कर रही हैं। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जनपद में समितियो/बिक्री केंद्रों पर प्रत्येक दिन पीसीएफ गोदाम से बिक्री केंद्रों पर उर्वरक प्रेषित किया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles