सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेवा, वि0ख0-डुमरियागंज में भवन के प्लास्टर, खिड़की दरवाजा, चैनल गेट, की मरम्मत सहित विद्युतीकरण एवं टाइलीकरण आदि का कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री अमित सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, डुमरियागंज व प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियऩ्त्रण विभाग, वि0ख0-डुमरियागंज सहित अन्य उपस्थित रहे। भवन में प्रथम तल, द्वितीय तल पर आवश्यकतानुसार प्लास्टर मरम्मत एवं रंगाई-पुताई एवं अन्य कार्य क्षेत्र पंचायत-डुमरियागंज द्वारा कराया जा रहा है। भवन पर प्लास्टर मरम्मत एवं रंगाई-पुताई का कार्य प्रगति पर है। भवन में सीलन के सम्बन्ध मे अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि छत की मरम्मत चिकित्सालय द्वारा कराया गया है। शौचालय जल निकासी समुचित न होने के कारण सीलन है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दीवाल की सफाई कराते हुए पुराना पेन्ट एवं खराब प्लास्टर निकालकर पुट्टी का प्रयोग करते हुए पेन्टिंग कार्य कराने के निर्देश दिये गये। भवन के छत पर वर्षा का पानी के लिए निकासी पाइप लगाने के निर्देश दिये गये। प्रतिक्षालय में लगे बेन्च खराब हो गयी है, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिया गया। अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी शौचालय में सीट, टोटी, पाईप सहित आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिया गया।
उक्त के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ0पी0डी0, लेबर रूम, सामान्य वार्ड एवं पी0आई0सी0यू0 तथा क्षयरोग नियऩ्त्रण कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेवा को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया आपस में समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles