सिद्धार्थनगर सीडीओ द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 01 वार्डेन, 04 फुल टाइम टीचर एवं 03 पार्ट टाइम टीचर सहित 01 लेखाकार, 03 रसोइया एवं 01 अनुचर तथा 01 गार्ड उपस्थित पाये गये। विद्यालय में साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी। एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार भोजन दाल, चालव, सब्जी बनाया गया है, जिसका सैम्पल देखा गया है। किचन एवं स्टोर रूम में प्रयोग किये जाने वाले दाल, चावल, तेल आदि का अवलोकन किया गया। छात्राओं के शैक्षिणक स्तर का परीक्षण के साथ भोजन, खेलकूद सहित आवासीय सुविधाओं के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया। उर्दू विषय की पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर में एम0डी0एम0 शेड निर्मित करने के निर्देश दिये गये।
विद्यालय भवन का वृहद मरम्मत कार्य नीति आयोग में सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एन0एस0 द्वारा बताया गया कि भवन की छत सहित प्लास्टर, फर्श, शौचालय की मरम्मत का कार्य कराया गया है। विद्युत तार को ठीक करने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए अवशेष भाग में टाइलीकरण करने के निर्देश दिये गये।
