भाजपा जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

दिल्ली विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली जीत पर भाजपा कार्यालय में जश्न

पटाखा फोड़कर बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव व यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के जीत को लेकर डुमरियागंज भाजपा कार्यालय पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। वही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।
शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव व यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। पार्टी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय पर एकत्रित हुए और ढोल नगाड़े के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मिष्ठान वितरण किया। चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी व चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने इस जीत को लेकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय नेतृत्व व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किए गए मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की विजय हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट हैं कि उन क्षेत्रों में जनता ने यह समझ लिया कि अब भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी पार्टी को चुनाव अगर जिताए तो फिर वही 2012 से 2017 अखिलेश यादव की सरकार का गुंडाराज, जिसमें बलात्कार, दुराचार, अपराध, आतंकवादी घटनाएं होती थी वही होगा। इसीलिए आम जनमानस ने मन बना लिया हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बहुत बंपर सीटों से भारतीय जनता पार्टी जीत करके सरकार बनाने जा रही हैं, इस उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर पटाखा फोड़कर, मिष्ठान वितरित करके खुशियां मनाया हैं। इस दौरान जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, राजन अग्रहरि, बब्लू पाण्डेय, डम्पू पाण्डेय, बब्बू पाठक, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, शिवकुमार दुबे, राजेश शर्मा, जवाहिर, गादर, मेवालाल चौधरी, विष्णु श्रीवास्तव, राम गौतम, अमन गौड़, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles