ऐतिहासिक अक्षय कलश वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
तिलक इंटर कालेज बांसी हुआ आयोजन का साक्षी
विजय पाल चतुर्वेदी
सिद्धार्थनगर – 22 जनवरी को होने लगा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा हेतु आज रविवार 31 दिसम्बर को बांसी नगरपालिका स्थिति तिलक इंटर कालेज में पूजित अक्षत कलश वितरण का आयोजन किया गया। अपराह्न 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में नगर सहित आस पास के गांवों से आए हुए कलश को इकट्ठा किया गया। संघ के अनुषांगिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 11 वाहिनी पुरुष व 07 बहनों को प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी दी गई। मंचों पर विराजमान संत समाज के समक्ष नगर भ्रमण के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। गगनभेदी नारों के बीच 12 बजे द्वीप प्रज्जलन के बाद वेद मंत्रों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला कार्यवाह मोहित जी के संचालन और स्वयंसेवकों के व्यवस्था से 12.07 पर राम और सीता जी के रूप में बने कलाकार मंच पर आए। विहिप के जिलाध्यक्ष प्रत्यूष अमर के ओजस्वी नेतृत्व में मंच पर आसीन श्रीराम और सीता जी के चरणों में पुष्प गुच्छ अर्पित कर 03 बार ॐ का ब्रह्म नांद किया गया। 13 बार विजय महामंत्र का जाप किया गया।12.15 पर संतों द्वारा मंत्रों के साथ कलश पूजन किया गया ।तय शुदा वाहिनी अपने क्रमांक के अनुसार 12.38 पर वाहिनी के पीछे लगभग 25 हजार की संख्या में नर नारियों और बच्चों द्वारा नगर भ्रमण के समय सांसद जगदंबिका पाल भी आ गए। बांसी नगर उर्जामयी नारों और उत्साह से राममय हो रहा था। यात्रा रानी लक्ष्मीबाई वाटिका से घूम कर 01.20 पर रोडवेज तिराहा ,01.39 माधव बाबू पार्क पर पहुंचने के पश्चात 01.55 पर वापस पर तिलक इंटर कालेज में पहुंच गई।
समाजसेवी विष्णु जायसवाल,सोनू जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के हर पक्ष में विशेष योगदान किया गया । प्रमोद कुमार हिंदू ने कहा कि 500 वर्षों के पश्चात हिंदू धर्म को इतना बड़ा अवसर मिला है, इतनी पुरानी समस्या को मोदी और योगी के नेतृत्व में इस समस्या का समाधान किया गया है।तिलक स्कूल में योजना के अनुसार अक्षत कलश को बांसी जिले के 101 न्याय पंचायतों के गांवों में प्रत्येक घर तक ले जाने के लिए वितरित किया गया। कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचारक सुरजीत,जिला प्रचारक अजीत,नागा नन्द राम दास,महन्त हनुमान दास,आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,टिकोरी दास अघोरी,विहिप के जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र,बजरंग दल से यशवंत मौर्य हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र द्विवेदी, जिला सह प्रचार प्रमुख,उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि,शिवांस,संघ व अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता नरेंद्र मणि त्रिपाठी,राम अशीष पाठक,राकेश दुबे,संतोष तिवारी,अजय कुमार श्रीवास्तव,भोलानाथ पाठक,कुंवर विक्रम सिंह,अनुपमा सिंह अनीता श्रीवास्तव,मुस्कान अग्रहरि शिवांशी श्रीवास्तव के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।