सिद्धार्थनगर /जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा नेडा विभाग, उद्यान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जल निगम, पंचायती राज, पर्यटन, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग (सामूहिक विवाह), फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन, आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना व अन्य सभी योजनाओ के समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थियो को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि सरकार द्वारा जो बच्चो को स्कूल ड्रेस, बैग, जूतामोजा आदि हेतु धनराशि प्रेषित की गयी है छात्रों के अभिभावको को प्रेरित कर क्रय कराये। मध्यान्ह भोजन प्रत्येक विद्यालय पर गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए जितने बच्चे उपस्थित उतने ही दर्शाये जाये। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है उसे मानक अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराये। जिन ग्रामो में पंचायत भवन निर्माण हेतु धनराशि प्रेषित की गयी है उन ग्रामो में पंचायत भवन का निर्माण कराना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही टाइल्स, फर्नीचर व अन्य सभी कार्य कराना सुनिश्चित करे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निेर्दश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी केा निर्देश दिया कि निराश्रित गौवंश/पशु सड़को पर घूमते हुए पाये जा रहे है समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत गौवंश को पकड़वाकर गौशाला में पहुॅचाये। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान हेतु शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों का सर्वे कराकर शत-प्रतिशत धनराशि लाभार्थियेां के खाते में प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया। माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण की समीक्षा की गयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि माह नवम्बर में मुहूर्त देखकर सामूहिक विवाह हेतु तिथि निर्धारित कर 1000 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेस समय से लाभार्थी तक पहुॅचे। इसके अलावा मुख्यमंत्री डैश बोर्ड (विकास कार्यों) की समीक्षा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, विद्युत विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, एम्बूलेंस सेवा(102), टेली रेडियोलाजी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, सामाजिक वनीकरण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या विवाह सहायता योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि की समीक्षा की। इसके अलावा अन्य विभागों में संचालित अन्य योजनाओं/परियोजनाओं में शासन के मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करें। जिससे जनपद को विभिन्न योजनाओं में प्रथम रैंक प्राप्त हो सके।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पीडी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीमनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी प्रिया सिंह, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 (प्रा0ख0), इटवा, बांसी, व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थेे।