सिद्धार्थनगर सीडीओ विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत गौरा अलीदापुर में कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। नामाकंन 245 के सापेक्ष मात्र 102 बच्चें उपस्थित पाये गए l बताया गया कि छठ के कारण संख्या कम है l प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकगण को निर्देशित किया गया कि बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें स विद्यालय में एम.डी.एम. में तहरी बनाया गया, परंतु सैंपल नहीं रखा गया है l रसोइए को एप्रन एवम हेड कैप का प्रयोग करने के निर्देश दिया गया l अधिकांश बच्चें ड्रेस में नहीं थे l प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चो के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावको को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। निपुण के सम्बन्ध में शिक्षकगण से वार्तालाप किया गया। विद्यालय में कायाकल्प का कार्य कराया गया है l कुछ भवन की प्लास्टर की मरम्मत करने एवं परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य करने के निर्देश दिया गया l