एंकर…भनवापुर विकास खण्ड मे आज गोवर्धन पूजा के दिन तरहर गौशाला में ग्राम प्रधान के द्वारा पूजा किया गया जिसमें मौके पर सनातन सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश चतुर्वेदी व भनवापुर एपीओ अब्दुल कयूम उपस्थित रहे कहा गया है कि जब भगवान इन्द्र जब एक बार कोपित हुए तो उन्होंने मूसलाधार बारिश किया उसी समय भगवान कृष्ण ने गोकुल वासियो की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को उठा लिए था तभी से गोवर्धन पूजा की परम्परा चालू हो गया जिसको लेकर आज तरहर गौशाला मे इस पूजा का आयोजन किया गया वही भनवापुर विकासखंड के एपीओ के द्वारा बताया कि यह सरकार की मंशा के अनुरूप मवेशियों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा तरहर गौशाला पर मवेशियों की समुचित व्यवस्था किया जा रहा है सनातन सुरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश चतुर्वेदी के द्वारा गौशाला पर पहुंचकर मवेशियों की व्यवस्था को लेकर व उन्हें गुड़ चना व केला खिलाया