सिद्धार्थनगर ब्लाक संसाधन केंद्र, लोटन में ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि हम सभी को मिलकर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है। शिक्षा, चिकित्सा ठीक होगा तो जनपद की अधिकतर समस्यायें ठीक हो जायेगी। हमे विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है जिससे प्राइवेट विद्यालयों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ेंगे। स्पोर्ट ग्रान्ट में जो धनराशि मिलती है उससे खेल का सामान खरीदकर बच्चों को खेलने के लिए दे। सभी लोग अतिरिक्त मेहनत करे। सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आयेगे, जीन्स, टीशर्ट पहनकर नहीं आयेंगे। अभिभावको को जागरूक करते हुये बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये तथा बच्चे ड्रेस, जूता मोजा पहन कर विद्यालय आयें। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को ठीक कराना है। खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय/कम्पोजिट विद्यालयों में सभी क्लासरूम में टाइल्स लगाया जाये। इसमंें खण्ड शिक्षा अधिकारी/प्रधानाध्यापक विशेष ध्यान देकर अच्छी गुणवत्ता का टाइल्स लगवायें। यदि विद्यालय की छत टपक रही है उसकी मरम्मत हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया। विद्यालय फण्ड में जो धनराशि मिलती है उससे पेन्टिंग कराये। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि मेरे द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है तथा प्रत्येक सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाती है। जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे है उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। शासन के मंशानुसार जनपद को निपुण बनाना है। निपुण सिद्धार्थनगर बनाने हेतु हिन्दी और गणित पर विशेष ध्यान देना है। सभी शिक्षक अपनी डायरी भरें तथा विषयवार तैयार करें। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा जो एसओपी जारी की गयी है उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रदेश में उप चुनाव के दृष्टिगत दिनांक 29 नवम्बर 2024 को कक्षा 1-3 तथा 30 नवम्बर 2024 को कक्षा 4-8 तक के बच्चों का एन.ए.टी. परीक्षा आयोजित किया जाना है जिसके लिए शिक्षक पूरी मेहनत से बच्चों की तैयारी कराये। यह परीक्षा ओ.एम.आर.शीट पर करायी जायेगी। जिसका परीक्षाफल मुख्यमंत्री डैसबोर्ड पर भी अपलोड किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा में सुधार होगा तभी जनपद में सुधार होगा। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस कार्य में आप सभी का सहयोग प्राप्त होगा। सभी शिक्षको द्वारा सहमति दी गयी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लोटन अशोक कुमार सिंह़, ए0आर0पी0, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।