विकसित संकल्प यात्रा को लेकर पहुंचे ए.के.शर्मा

सिद्धार्थनगर 15 दिसम्बर 2023/योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम जिगिना हबीबपुर, विकास खण्ड भनवापुर में मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा की अध्यक्षता एवं मा विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, पूर्व विधायक इटवा डॉ सतीश द्विवेदी, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राथमिक विद्यालय कोहड़ौरा के छात्र/छात्राओ द्वारा देश भक्ति गीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया।
मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा द्वारा मा जनप्रतिनिधिगण के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गयी तथा बच्चो का अन्नप्रासन कराया गया। मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा को जिलाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व विधायक इटवा द्वारा माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समूह की बी सी सखी मीना देवी, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी पुष्पा, किसान सम्मान निधि के लाभार्थी राम करन मौर्य, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी अमर कुमार एवं पात्र गृहस्थी की लाभार्थी गुड़िया द्वारा सफलता की कहानी को साझा किया गया।
मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा ने अवसर पर सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी। मा प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र बनाएंगे। आज हम विकासशील देशों की श्रेणी मे आते है। 2047 मे मे जब भारत विकसित देश होगा तब पूरा विश्व भारत का लोहा मानेंगे। देश को विकास तक ले जाने की यह यात्रा है। मा प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी का पक्का घर हो, कोई भूखा न रहे तभी देश का विकास होगा। जिन लोगो को योजनाओ का लाभ मिल गया है वे दूसरे पात्र लोगो को प्रेरित कर योजनाओ का लाभ दिलाये। मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षाे मे विकास खंड भनवापुर मे 114 सामुदायिक शौचालय, 71 ग्रामो मे पंचायत भवन का निर्माण, 2500 प्रधानमंत्री आवास, 300 मुख्यमंत्री आवास तथा 931 स्वयं सहायता समूह बनाकर 11172 परिवारों को लाभांवित किया गया है। पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। आज सभी को मोदी जी द्वारा विकास की गारंटी दी जा रही है। मा प्रधानमंत्री जी दिन रात देश की सेवा कर रहे है। उत्तर प्रदेश देश मे दूसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गयी है। मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा ने कहा कि जिन का बिजली बिल बकाया हो आज ही जमा कर 100 प्रतिशत व्याज पर छूट प्राप्त कर ले आज अंतिम दिन है। सिद्धार्थनगर मे 34 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है तथा 50 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। संकल्प यात्रा के दौरान जिन लोगों को पीएम आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड व बीमा जैसी योजनाओ का लाभ अभी तक नहीं मिला, उन्हें तत्काल इन योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा। मा मंत्री जी द्वारा सभी को देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण्ण रखने, देश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने, समृद्ध संस्कृति का पालन करने, शहीदों के प्रति श्रद्धा भाव रखने, अच्छे नागरिक बनने की सपथ दिलाया गया।
मा0 विधायक बांसी श्री जय प्रताप सिंह ने मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण का स्वागत करते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत विकासशील देश होगा। प. दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि गांव के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुॅचे तभी देश का विकास होगा। 2014 के बाद विभिन्न योजनाएं लागू कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षो में देश में 13 करोड़ लोगो को गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री अन्न योजना के अन्तर्गत पिछले 03 वर्षो से 80 करोड़ लोगो को निःशुल्क राशन दिया रहा है जिसमें उ0प्र0 के 15 करो़ड़ लाभार्थी है। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान ने मा0 मंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोगो को योजनाओ का लाभ मिले जब पात्र लाभार्थियों को योजनाओ का लाभ मिलेगा तथी इेश का विकास होगा। पूर्व विधायक इटवा डा0 सतीश द्विवेदी ने मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री जी द्वारा लिया गया है। जनता का आर्शीवाद लेने के लिए यह संकल्प यात्रा गांवो में भेजी गयी है। वर्ष 2014 के बाद देश की तथा 2017 के बाद उ0प्र0 की तस्वीर बदली है। सभी पात्र लोगों को योजनाओ का लाभ देकर विकासित राष्ट्र बनाने का काम किया जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2030 तक भारत विश्व की तीसरी तथा वर्ष 2047 तक भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्था बने। आज पूरी दुनिया श्री नरेन्द्र मोदी जी ओर देख रही है।
इस अवसर पर मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगणो द्वारा पुष्पा, रंजीता को प्रधानमंत्री आवास, चंद्रवती, मुर्ता को मुख्यमंत्री आवास की चाभी दी। रामबरन, नन्दलाल को किसान सम्मान निधि तथा लक्ष्मी देवी व जनकनन्दिनी को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया। कृष्णावती व शिवचेला को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत पत्र दिया तथा पुसई व मुराली को आयुष्मान कार्ड, गुड़िया व राधेश्याम को अन्त्योदय कार्ड दिया। राजकुमारी, अनीता, अन्नू यादव व अनीता देवी को स्वयं सहायता समूह का चेक दिया गया। सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं निपुण लक्ष्य योजनान्तर्गत निपुण छत्र/छात्राओ को प्रमाण पत्र दिया गया। ग्रामप्रधान जिगिना हबीबपुर शिवकुमार गिरि द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगणो स्वागत किया गया।
ब्लाक प्रमुख्य प्रतिनिधि भनवापुर लवकुश ओझा द्वारा मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए के शर्मा, मा0 विधायक बांसी, अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा, उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री ए के.शर्मा शर्मा द्वारा अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उपररेक्त के अतिरिक्त नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा, बिस्कोहर, बढ़नीचाफा, भारतभारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, पी0डी0नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गांव की जनता व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles