सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी, जयेन्द्र कुमार द्वारा आयुष्मान अरोग्य मन्दिर एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र, गौरा अलीदापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, शोहरतगढ़ एवं श्रीमती खुशबु, सी0एच0ओ0 एवं सुश्री हिमानी, ए0एन0एम0 उपस्थित थी। ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि प्रसव केन्द्र संचालित है, परन्तु भवन की स्थिति खराब है। जिसमें आवश्कतानुसार छत एवं प्लास्टर की मरम्मत तथा बिजली, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत से आवश्यकतानुसार मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर का अवलोकन किया गया। श्रीमती खुशबु द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 10-15 ग्रामवासियों की ओ0पी0डी0/स्क्रीनिंग किया जा रहा है। दस्तक, संचारी अभियान एवं अन्य आयोजित मेला व पखवाडा में ग्राम में भ्रमण करते हुए स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाए उपलब्ध कराया जा रहा है। मलेरिया, एच0आई0बी0, डेगू की किट की उपलब्धता की जानकारी किया गया। बताया गया कि डेगू की किट समाप्त हो गयी है। निर्देशित किया गया कि आवश्यक दवाओें एवं किट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। जिससे स्क्रीनिंग की कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।