सिद्धार्थनगर सीडीओ द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ में ग्राम पंचायत सिसवा ग्राण्ट में निर्माणाधीन खेल मैदान/ मिनी स्टेडियम निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय महात्मा गांधी नरेगा योजना से खेल मैदान की बॉउंड्रीवॉल एवं गेट का निर्माण कार्य होता पाया गया। तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया कि 4900 वर्ग मी0 खेल मैदान, शौचालय, योगा सेन्टर एवं सीढियॉ बनायी जायेगी। मैदान में मिट्टी पटाई एवं समतलीकरण व अन्य कार्य कराया कराया जाना है। निर्देशित किया गया कि अतिशीध्र मिट्टी पटाई कार्य कराना सुनिश्चित करें। मैदान की बॉउंड्रीवॉल निर्माण में लोकल सैण्ड न करने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुधार करने के निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय श्री अरूण कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, नौगढ़ एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव , तकनीकी सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।