सीडीओ ने बनकटा बांध का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर सीडीओ के द्वारा सिंचाई निर्माण खण्ड सिद्धार्थनगर द्वारा बांसी बनकटा बांध पर किमी 0.300 , 1.300, 3.800 पर निर्मित रेगुलेटर निर्माण कार्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता व अवर अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी रेगुलेटर निर्माण कार्य पूर्ण है, प्राक्कलन के अनुसार रेगुलेटर निर्माण कार्य का सत्यापन किया गया l निरीक्षण me पाया गया कि किमी 1.300 पर रेगुलेटर में मिट्टी पटाई एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य अपूर्ण है, तथा किमी 0.300 एवं 3.800 पर कुछ दूरी में मिट्टी कार्य कराया जाना अवशेष है l सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि एक माह में सभी रेगुलेटर पर मिट्टी पटाई का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,901FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles